उलट-फेर

“हरी घास पर बिखेर दी हैं


ये किसने मोती की लड़ियाँ?”


ऊपर की पंक्तियों को उलट-फेर कर इस तरह भी लिखा जा सकता है-


“हरी घास पर ये मोती की लड़ियाँ किसने बिखेर दी हैं?”


इसी तरह नीचे लिखी पंक्तियों में उलट-फेर कर तुम भी उसे अपने ढंग से लिखो।


क) “कौन रात में गूँथ गया है


ये उज्जवल हीरों की कड़ियाँ?”


ख) “नभ के नन्हें तारों में ये


कौन दमकते हैं यों दमदम?”


क) रात में कौन ये उज्जवल हीरों की कड़ियां गूंथ गया है।


ख) नभ के नन्हे तारों में ये कौन दमदम दमकते हैं।


1